पटना, दिसम्बर 3 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर 21 हजार करोड़ रुपये, जबकि बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर 6462 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा 1886 करोड़ रुपये वृद्धों को पेंशन और 800 करोड़ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर खर्च किये जाएंगे। बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में 91717.1135 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। इस पर पांच दिसंबर को सदन स्वीकृति प्रदान करेगा। इसके बाद विनियोग विधेयक की मंजूरी के बाद खर्च की अनुमति मिल जाएगी। वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में इसे पेश करते हुए बताया कि इस राशि में 51253.7784 करोड़ वार्षिक योजना मद, जबकि 40462.9951 करोड़ स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में खर्च होंगे। समग्र शिक्षा अभियान के लिए 1548 करोड़ केन्द्रांश और 4197 करोड़ राज्य...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.