पटना, सितम्बर 27 -- भाजपा की प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने बिहार की 75 लाख महिलाओं को नवरात्र के मौके पर महिला रोजगार योजना का उपहार दिया है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल 75 लाख बहनों को 10-10 हजार रुपये की राशि दे दी गई है, और जो बहनें बच गई हैं उन्हें तीन अक्टूबर को राशि दी जाएगी। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह कदम पीएम और सीएम की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। लाजवंती झा ने यह भी कहा कि पिछले 20 वर्ष के एनडीए सरकार में नारी सम्मान और नारी स्वाभिमान के लिए निरंतरता के साथ काम किया गया है। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता सिंह राठौड़ ने केंद्र और राज्य सरकार के महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा...