लखीसराय, सितम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से इस योजना का शुभारंभ किया और राज्यभर में प्रचार-प्रसार के लिए 250 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से इस अवसर पर मंत्रणा कक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डेढ़ सौ से अधिक जीविका दीदियों ने लाइव शुभारंभ कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज कुमार, जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी समेत कई अधिकारी और जीविका कर्मी मौजूद रहे। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने महिला रोजगार योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा क...