भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से कैंप लगाकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ देने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके बाद अब सूचीबद्ध की गई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को जल्द से जल्द राशि खाते में भेजने की कवायद शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य से जुड़े सभी निगम कर्मियों को 26 सितंबर से पूर्व सारी कागजी प्रक्रियाओं को पूरी कर 26 सितंबर तक लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य महिलाओं के खाते में राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...