पटना, सितम्बर 7 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के शुभारंभ पर कहा कि नीतीश सरकार की ओर से यह ऐतिहासिक पहल महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक निर्णायक कदम है। साथ ही यह योजना प्रदेश की आर्थिक क्रांति का एक सशक्त वाहक बनकर बिहार के समग्र विकास को नए आयाम प्रदान करेगी। कुशवाहा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में महिला सशक्तीकरण का अनूठा उदाहरण स्थापित किया है। जिसकी गूंज आज देशभर में सुनाई देती है। उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री उक्त योजना की शुरुआत की है। यह आने वाले समय में प्रदेश की आधी आबादी के सपनों को नई उड़ान देगी। यह योजना परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती प्रदान करेगी और गरीबी उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबि...