लखनऊ, जून 29 -- महिलाओं को रोजगार और वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए काम करने वाले शंभुका फाउंडेशन व प्रयास एक संकल्प संस्था ने रविवार को आइडिया समिट का आयोजन किया। शहर एक नामचीन होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में वूमेन इम्पावरमेंट व शिक्षा से वंचित बच्चों की पढ़ाई के क्षेत्र में और बेहतर ढंग से काम करने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मौजूद शहर के निजी स्कूलों के करीब 80 प्रधानाध्यापकों से भी विचार विमर्श कर उनसे आडियाज साझा किए गए। कार्यक्रम में शहर के नामचीन शिक्षाविदों व कई राजनैतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए संस्था बढ़िया काम कर रही है। इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और महिलाओं को रो...