पटना, नवम्बर 20 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शहरी क्षेत्रों से 13 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है। ये सभी आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, जिनका जल्द ही सत्यापन शुरू होगा। सत्यापन पूरी होने के बाद जीविका समूह में इन महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इसके बाद उक्त योजना के अंतर्गत दस-दस हजार रुपये इनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। जीविका की ओर से इसके लिए एक एप भी तैयार किया गया है, जिसपर सत्यापन की रिपोर्ट दर्ज होगी। नगर निकायों के माध्यम से सभी का सत्यापन कराया जाएगा। मालूम हो कि उक्त योजना के तहत अब-तक डेढ़ करोड़ महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये भेजे गए हैं। इनमें करीब साढ़े तीन लाख शहरी क्षेत्र की महिलाएं हैं। शेष ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को यह राशि दी गई है। मालूम हो कि इस योजना के तहत रोजगार शुरू करने के लिए राज्य के हर परिवार...