पटना, सितम्बर 24 -- बदमाशों ने हिमगिरि एक्सप्रेस के एसी-3 कोच से यात्रा कर रही बेंगलुरू निवासी महिला यात्री का बैग चुरा लिया। पटना और पटना साहिब स्टेशन के बीच वारदात को अंजाम दिया गया। बैग में करीब साढ़े पांच लाख कीमत के गहने और सामान थे। पीड़िता की शिकायत पर संबंध में बेंगलुरू के स्थानीय जीआरपी में केस दर्ज किया गया। इस संबंध में जीरो एफआइआर कर केस को 23 सितंबर को पटना जंक्शन रेल पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जिसके बाद जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गई। बेंगलुरू निवासी शारदा किरण परिवार के साथ बीते दिनों अयोध्या जंक्शन से देवघर की यात्रा कर रही थीं। वह हिमगिरी एक्सप्रेस मे सवार थीं। इसी दौरान बदमाशों ने पटना क्षेत्र में उनका बैग चुरा लिया। बैग में सोने की चेन, अंगूठी सहित चांदी की रुद्राक्ष की माला अन्य आभूषण के साथ ही 1.04 लाख रुपये मूल...