समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- समस्तीपुर । 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मंडलीय रेल अस्पताल में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जांच नि:शुल्क की गयी। शिविर में महिला कर्मचारियों एवं रेल परिवार की महिलाओं ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई। मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, थायरॉइड, कैल्शियम आदि की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार और समाज की मजबूती का आधार है। यह आयोजन स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत किया गया। समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ आर के सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन समय समय पर ऐसे शिविर का आयोजन करता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...