मुरादाबाद, मई 17 -- डीआरएम दफ्तर में कार्यरत महिलाकर्मी के साथ टप्पेबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी। पुलिस की हिरासत में आए तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। और मुरादाबाद के अलावा उनके विरुद्ध कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी ममता रानी अपने घर लौट रही थीं। पीएसी तिराहे के पास पीछे से आए तीन युवकों ने ममता रानी से कहा, कि आपके पति का गलशहीद क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया है, वे आपका बुला रहे हैं। ममता तीनों युवकों के साथ ऑटो में बैठकर चल पड़ीं। रास्ते में युवकों ने कहा, आगे का रास्ता सुरक्षित नहीं है, अपने टॉप्स और मंगलसूत्र...