प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज। सोहबतियाबाग स्थित एक अपार्टमेंट में देर रात कमरे के अंदर रेलकर्मी के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। दूसरे दिन बुधवार सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। कमरे के अंदर कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, परिजन भी कुछ बता नहीं सके। जार्जटाउन थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सोहबतियाबाग स्थित नारायण अपार्टमेंट निवासी 30 वर्षीय संदीप रावत उर्फ टिंकू के पिता राजकुमार का पूर्व में निधन हो चुका है। उसकी मां मृतक आश्रित के तहत रेलवे में काम करती हैं। संदीप अपने एक विवाहिता बहन में इकलौता भाई था। वह स्कूल में वाहन चलाने का काम करता था। संदीप मंगलवार की रात कमरे में सोने के लिए चला गया। दूसरे दिन बुधवार की सुबह उसकी मां ने जगाने ...