गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने एमएमजी अस्पताल में तैनात महिला रेडियोलॉजिस्ट की दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। चिकित्सक पर नोएडा में तैनात रहते अल्ट्रासाउंड की दो गलत रिपोर्ट बनाने पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़ा रूख अपनाया है। उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की पु।टि की। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुसुमलता सागर एमएमजी अस्पताल से पूर्व महिला अस्पताल व लोनी 50 बेड अस्पताल में भी तैनात रह चुकी है। जिले में पोस्टिंग से पहले वह गौतमबुद्धनगर के जिला अस्पताल में तैनात रही हैं। एमएमजी अस्पताल सीएमएस डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लगी है, हालांकि अभी तक शासन से इस संबंध में कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...