एटा, नवम्बर 15 -- महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कोतवाली अलीगंज में शनिवार को महेश चंद्र पुत्र रेवती लाल निवासी नगला बीरबल थाना मीरापुर फर्रुखाबाद ने दामाद पुष्पेंद्र के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को चौकी पर तलब किया। चौकी इंचार्ज मनीष यादव की मौजूदगी में दोनों पक्षों में वार्ता के दौरान दामाद पुष्पेंद्र ने कहा कि उसे अपनी पत्नी पूजा को साथ ले जाने में कोई आपत्ति नहीं है। उसने आश्वासन दिया कि आगे से वह न तो मारपीट करेगा, न गाली-गलौज करेगा और न ही शराब का सेवन करेगा। पत्नी पूजा ने भी अपने पति के साथ राजी-खुशी जाने की सहमति जताई। पूजा के पिता महेश चंद्र ने भी कहा कि उन्हें अब किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। दोनों पक्षों ने स्पष्ट किया कि वह इस प्रार्थना पत्र पर...