देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहीं महिला रिक्रूटों की सुविधाओं पर देवरिया पुलिस का जोर है। महिला रिक्रूटों के लिए बैरक के पास ही कैंटीन का इंतजाम किया गया है, जहां चाय-समोसा, चाउमीन समेत अन्य सामानों की व्यवस्था रहेगी। उधर जूस, फल के लिए भी दुकान लगाने की तैयारी है। इसके साथ ही पुलिस लाइन के कैंटीन में भी महिला रिक्रूटों के लिए सामान व सुविधाएं बढ़ा दी गई है। पुलिस लाइन में 500 महिला रिक्रूटों का प्रशिक्षण चल रहा है। महिला रिक्रूटों की हर सुविधाओं पर पुलिस विभाग खासा ध्यान दे रहा है। महिला रिक्रूटों को चाय-समोसा, चाउमीन व अन्य सामानों के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए गुरुवार को पुलिस लाइन में कैंटीन खोल दिया गया। एसपी विक्रांत वीर, एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ दीपशिखा वर्मा ने इसका उदघाटन किया।...