हल्द्वानी, अप्रैल 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित पुनर्नवा महिला समिति की महिला रामलीला में रविवार को शूर्पणखा नासिका छेदन और खर-दूषण वध का मंचन हुआ। मंचन की शुरुआत पूर्व विधायक नारायण पाल और यूनिक मार्बल के कादरी ने दीप प्रज्जवलित कर की। बड़ी संख्या में जुटे दर्शकों ने महिला कलाकारों के सधे अभिनय को सराहा। लीला में राम की भूमिका मानसी रावत, लक्ष्मण की लक्षिता जोशी, सीता की सौम्या पंत ने निभाई। शूर्पणखा बनीं पूजा लटवाल और मीना राणा ने अपने सशक्त अभिनय से दृश्य को जीवंत कर दिया। जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, अल्का जीना, समिति अध्यक्ष लता बोरा, उपाध्यक्ष यशोदा रावत और सचिव शांति जीना मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...