रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर। भाकपा (माले) की एक बैठक में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला यौन उत्पीड़न के मामलों पर गहरी चिंता जताई गई और इन घटनाओं पर नियंत्रण न कर पाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस्तीफे की मांग की गई। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण के कारण अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हेड मास्टर निशान सिंह भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी कॉमरेड केके बोरा ने की। उन्होंने कहा कि जिले से लेकर पूरे प्रदेश में महिला यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सल्ट, लालकुआं और रुद्रपुर में भाजपा नेताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी जनदबाव के चलते हुई। कॉमरेड बोरा ने नैनीताल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों को सजा दिलाने क...