रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भाकपा (माले) की बैठक में प्रदेश में हो रही महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जताई गई। कहा कि शासन-प्रशासन को इन अपराधों को रोकने के रास्ते खोजने चाहिए। रविवार को किच्छा बाईपास रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी कामरेड केके बोरा ने कहा कि जिले सहित पूरे प्रदेश में लगातार हो रही महिला यौन उत्पीड़न के मामलों ने समाज को झकझोर दिया है। सल्ट, लालकुआं, रुद्रपुर में सत्ताधारी भाजपा के नेता पॉक्सो एक्ट में यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं। उनकी गिरफ्तारी भी बड़ी मुश्किल से जन दवाब में हुई है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में हुई यौन उत्पीड़न की घटना में दोषी को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाए कुछ लोगों ने नैनीताल शहर में तोड़फोड़ और अराजकता फैलाने का काम ही किया। इसके दुष्परिणाम वहां व...