देहरादून, जुलाई 30 -- महिला योग परिवार अजबपुर खुर्द द्वारा तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विजयलक्ष्मी गुसाई, वरिष्ठ समाजसेवी सुदेश बाला गुप्ता एवं बिंदु रावत ने तीज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें सावन के गीत, गढ़वाली गीत, कुमाउंनी एवं जौनसारी गीत और कविताओं की प्रस्तुति दी गईं। कार्यक्रम सहयोजिका योग शिक्षिका संगीता सेमवाल ने किया। विजयलक्ष्मी गुसाई ने कहा कि तीज का त्यौहार मुख्य रूप से भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन की खुशी में मनाया जाता है। पति की लंबी उम्र और अच्छे वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए मनाया जाता है। सुदेश बाला गुप्ता और बिंदु रावत ने सभी को शुभकामनाएं दीं। क...