वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 22 -- यूपी के गोरखपुर में यूट्यूबर महिला से ज्यादा करीब होने की वजह से प्रदीप साहनी (उम्र 35 वर्ष) की हत्या कर दी गई। जिस जगह पर प्रदीप साहनी पहुंच गया था वहां पहले गीडा क्षेत्र के एक होटल के मैनेजर राम सिंह का आना-जाना था। वह इस वजह से प्रदीप से खुन्नस रखता था और घटना वाली रात दुकान पर हुई कहासुनी के बाद राम सिंह ने अपने चार और साथियों को बुलाकर प्रदीप की लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या करा दी। चार आरोपितों को पकड़ कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपित राम सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है। हत्या के आरोप में पकड़े गए शातिरों की पहचान सहजनवां के मुस्तफाबाद उर्फ मलऊर निवासी हिमांशु सिंह, खलीलाबाद कोतवाली के बस्तीदेव निवासी रितेश, सहजनवां के धर्मपट्टी निवासी बृजेश तथा शिवा के रूप में हुई है। एसएसपी डा. गौरव ग्...