लखनऊ, मई 16 -- तरुष और ओम में आज होगी खिताबी जंग आईटीएफ जे 30 टेनिस टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। आईटीएफ जे 30 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग एकल वर्ग में शीर्ष वरीय तरुष घिड़ियाल ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त ओम पटेल से होगा। गोमती नगर विजयंत खंड के टेनिस एरिना में खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला एकल के सेमीफाइनल और पुरुष युगल के फाइनल में उलटफेर देखने को मिला। आज प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में तरुष ने वीर मदाम 0-6, 7-6(0), 6-4 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त ओम पटेल को ने प्रनीथ रेड्डी को 4-6, 6-0, 6-1 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दीपशिखा ने कार्तिका प...