अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के अंगूरीबाग आवास विकास कालोनी निवासी महिला विमला पाल पत्नी श्रवण कुमार ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना आठ जून की बताई है। शिकायत में महिला का कहना है कि बारबंकी से एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौटते समय आठ जून को किदवईनगर डिपो की रोडवेज बस के स्टाफ ने उसका बैग केबिन में रखवा दिया। सहादतगंज बाइपास पर उतरने के घर पहुंची तो बैग खोलने पर उसमें रखा एक मंगलसूत्र, दो झुमकी, चार अंगूठी और एक कंठी चेन गायब मिला। शिकायत सिविल लाइन चौकी पर की थी लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि शिकायत पर चालक और परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...