फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- शिकोहाबाद में संगम एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरी एक यात्री महिला मैनपुरी चौराहा जाने के लिए ऑटो में बैठी। महिला को आटो से गलत इरादे से दूसरे मार्ग पर लेकर जाने लगा। महिला ने चलते आटो से कूदकर जान बचाई थी। आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने नगला प्रभु के पास से मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। ऑटो चालक मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक महिला 8 अक्तूबर की रात संगम एक्सप्रेस से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरकर स्टेशन के बाहर से ऑटो में सवार हुई। महिला के पास से एक फौजी बैठा हुआ था। वह विशाल मेगा मार्ट पर उतर गया। ऑटो चालक महिला को लेकर जैसे ही हाइवे पर पहुंचा तो सुनसान इलाका देखकर वह ऑटो को मैनपुरी चौराहा ले जाने के जगह वह सुनसान स्थान पर ले जाने लगा। ऑटो चालक गलत इरादे जानकर महिला ऑटो से कूद गई। चलते ऑटो से कूदने के च...