देवघर, सितम्बर 20 -- जसीडीह प्रतिनिधि चलती ट्रेन में महिला यात्री से चेन छिनतई की घटना सामने आई है। इस संबंध में पीड़िता ने जसीडीह रेल थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोन्हो थाना क्षेत्र निवासी दीपशिखा कुमारी से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां नीलम देवी के साथ झाझा-आसनसोल सवारी गाड़ी में झाझा स्टेशन से सवार होकर बैद्यनाथधाम जा रही थीं। ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात युवक ने उनकी मां के गले से सोने की लॉकेट छीन ली और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण आरोपी की पहचान संभव नहीं हो सकी। घटना से घबराई पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी और बाद में आवेदन भी सौंपा। आवेदन पर जसीडीह रेल थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले को आगे...