देवघर, जून 1 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी में यात्रा के दौरान देवघर के घोरलास निवासी पूर्णिमा राय के बैग से शनिवार को लाखों के जेवर और नकदी की चोरी मामले में रेल पुलिस ने एक किशोरी को पकड़ा है। बताया जाता है महिला रेल यात्री पूर्णिमा राय जब मधुपुर-गिरिडीह ट्रेन में सवार हो रही थी, उसी क्रम में अज्ञात चोरों द्वारा उनके बैग से सोने की चेन, एक जोड़ा झुमका और नकदी चुरा ली गयी। बताया जाता है कि पूर्णिमा राय परिवारजनों के साथ गिरिडीह में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। रेल पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर और त्वरित अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन भी कर लिया। पुलिस ने सीमावर्ती जामताड़ा जिला के मिहिजाम निवासी एक किशोरी को चोरी के जेवरात और नकदी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि कि...