सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिप्र। सोमवार को गाड़ी संख्या 11123 में एक महिला यात्री की छूटी मोबाइल फोन को आरपीएफ ने बरामद कर यात्री को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कंट्रोल वाराणसी से सूचना प्राप्त हुआ की गाड़ी संख्या 11123 के कोच संख्या के बी टू के बर्थ नौ व 12 पर यात्रा कर रहे यात्री का एक मोबाईल ट्रेन में ही छुट गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर गाड़ी के मैरवा स्टेशन पर आने पर ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय द्वारा गाड़ी के उक्त कोच में उक्त बर्थ से एक मोबाइल उतार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा पोस्ट सीवान पर भेजा गया। समय करीब 13.00 बजे बल पोस्ट पर कानपुर से आई महिला यात्री रामवती देवी द्वारा बताया गया कि रेल मदद पर मोबाइल छूटने की शिकायत उनके द्वारा दर्ज कराई गई थी। उक्त मोबाईल के बारे में पूछने प...