प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। ट्रेनों में चोरी के साथ छिनैती भी होने लगी है। बिहार की एक महिला का पर्स छीनकर युवक चलती ट्रेन से कूद गया। छपरा बिहार निवासी बृज भूषण राय ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वह आनन्द बिहार से गाड़ी संख्या 04090 से छपरा जा रहे थे। रास्ते में मनौरी स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन रुकी। रात में करीब एक बजे युवक पहुंचा और उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया। यह देख बृज भूषण ने युवक का पीछा किया लेकिन वह चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। कान की बाली, अंगूठी, तीन हजार रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...