देवघर, मई 9 -- जसीडीह। पूर्व रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। रेलवे ने सार्वजनिक सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि पुरुष यात्री महिला विशेष कोचों में प्रवेश न करें। इस संबंध में पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है कि महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों की पवित्रता बनाए रखना सभी यात्रियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। रेलवे ने बताया कि महिला यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में उनकी सुविधा, निजता और सम्मान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लोकल और पैसेंजर ट्रेनों में विशेष महिला कोच आरक्षित किए गए हैं। मगर यह देखा गया है कि कुछ पुरुष यात्री नियमों की अनदेखी करते हुए आरक्षित कोचों में यात्रा करते हैं, जिससे महिला यात्रियों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। इस संबंध...