देवघर, फरवरी 27 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव में 23 वर्षीया यशोदा देवी, पति- अजीत कुमार पोद्दार की मौत मामले में मृतका के पति व सास पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। महिला की मौत के बाद सारठ थाना के ढ़ोढ़ोडुमर गांव निवासी भाई कन्हैया पोद्दार ने मृतका के पति अजीत कुमार व सास प्रमिला देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी बनाया है। बताया है कि दोनों आरोपियों ने उसकी बहन की गला घोटकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद उसे फांसी के फंदे से लटकाने का प्रयास किया गया था। दोनों फांसी पर नहीं लटका सके तो घर में शव छोड़ दोनों फरार हो गये। मामले की जानकारी आसपास के लोगों को होने के बाद स्थानीय एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी बहन के घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। गांव के लोगों को लेकर बहन के घर पहुंचा...