बहराइच, अक्टूबर 30 -- बहराइच, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गुरुवार को एक रिसॉर्ट में महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा रहीं। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने की, जबकि संचालन महिला मोर्चा महामंत्री उर्मिला शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। मुख्य अतिथि अर्चना मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भा...