मैनपुरी, फरवरी 13 -- महिलाओं की बढ़ती समस्याओं का निराकरण न होने से भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष नवनीत यादव के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन एसडीएम व बीडीओ को देकर प्राथमिकता से निराकरण की मांग की। गुरुवार को धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष मलूका देवी ने कहा कि भाकियू अराजनैतिक ने महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराने का संकल्प लिया है। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड आदि की समस्याएं अधिकारी गंभीरता से लें और निराकरण करें। एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार गिहार, कमलेश कुमार बाथम, छोटेलाल शाक्य, शीला देवी, संगीता, निधि, देवकी, मीना, सरोज, उर...