सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान। महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल की अध्यक्षता में सदर विधानसभा के बदली, भादा, श्यामपुर, चांदपुर आदि जगहों पर दर्जनों महिलाओं ने घूम-घूम कर जनसंपर्क किया। साथ ही लोगों को भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के पक्ष में आने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन की अपील की। बिहार में एनडीए सरकार सभी समाज के लोगों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। जन संपर्क के दौरान केंद्र और बिहार की योजनाओं को महिला मोर्चा ने जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजू सिंह, चांदनी पांडेय, अनुराधा गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, डिंपल सिंह, आभा देवी, शर्मिला देवी, सोनी, आफताब, किरण गुप्ता आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...