पीलीभीत, जून 25 -- बिलसंडा। गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज में मंगलवार शाम को महिलाओं ने पौधरोपण किया। शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने फल फूल दार पौधे लगाकर आमजन से पौधों के संरक्षण की अपील की। टीम में नैना जायसवाल, गोल्डी जायसवाल, तनु जायसवाल, सुहानी जायसवाल, शुभी जायसवाल, वर्षा गंगवार, दीक्षा जायसवाल, ममता सिंघल, प्रीती जायसवाल, सपना जायसवाल, पूनम जायसवाल, सपना जायसवाल, मंजू,जायसवाल, संतोषी जायसवाल, निधि जायसवाल, अर्चना गुप्ता, चांदनी गुप्ता, डाली जायसवाल, संजू वर्मा, रूबी अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, दीपा गुप्ता, मनीषा गुप्ता, रीना गुप्ता, काजल गुप्ता, साधना गुप्ता, कुसुम जायसवाल, सोनी, शिवानी जायसवाल आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...