सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटघरा पट्टी गांव में मंगलवार को मेले में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है। पीड़िता महिला रीता निषाद ने खुद को निषाद पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बताते हुए आरोप लगाया है कि मेले में धीरज द्वारा धक्का देने से शुरू हुए विवाद के बाद महेन्द्र निषाद, उनकी बहन और रिश्तेदार अर्पित निषाद तथा रोहित निषाद ने उन्हें पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान गले का लाकेट और कान की बाली भी गायब हो गयी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को तहरीर मिली है। केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...