लखनऊ, फरवरी 24 -- 14वें फेडरेशन कप के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दम दिखाने को देश भर से खिलाड़ी यहां पहुंचे। इस चैंपियनशिप में केरल के चित्रेश मतेसन ओवर ऑल विजेता बने। फेडरेशन के साथ ही उन्होंने एक लाख रुपये की ईनामी राशि पर भी कब्जा कर लिया। साथ ही 350 सीसी की बुलेट भी ईनाम में दी गई। महिला मॉडल फिजिक (155 सेमी. तक) की कैटेगरी में त्रिपुरा की रीता नाग व (155 सेमी से अधिक) की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की संजू रानी विजेता रही। पुरुष स्पोर्ट्स फिजिक (165 सेंटीमीटर तक ) की कैटेगरी में महाराष्ट्र के युवराज प्रकाश जयदेव विजेता बने एवं (165 सेंटीमीटर से अधिक) की कैटेगरी में मध्य प्रदेश के अफराज खान विजेता रहे। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की देखरेख में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यम...