बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- रिजर्व पुलिस लाइन में गुरुवार को रन फॉर एमपावरमेंट-वुमेन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों और छात्राओं ने भाग लिया। मिशन शक्ति-5.0 के तहत गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित रन फॉर एमपावरमेंट-वुमेन मैराथन का एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। वुमेन मैराथन पुलिस लाइन से शुरू होकर कालाआम चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, राजेबाबू रोड, डीएवी तिराहा आदि स्थानों से होते हुए पुन: पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई। यहां आयोजित कार्यक्रम में एसपी देहात ने बताया कि रन फॉर एमपावरमेंट-वुमेन मैराथन का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। मैराथन में शामिल प्रतिभागियों ने "नारी सुरक्षा-नारी सम्मान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्...