संभल, सितम्बर 7 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव सतूपुरा निवासी महिला मैट काजल त्यागी ने रविवार को जनसुनवाई पोर्टल पर डीएम से शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि बीते 70 दिनों से कोई कार्य आवंटित नहीं किया गया है। इस संबंध में मैंने ढाई महीने पूर्व ही ब्लॉक कार्यालय में एपीओ मनरेगा व अन्य संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र सौंप दिया था। इसके बावजूद आज तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया। ब्लॉक कर्मचारियों की मनमानी व लापरवाही के कारण महिला मैटों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने व कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...