महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महिला मेटों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गीता सिंह के नेतृत्व में पहुंची महिला मेटों ने कार्य नहीं मिलने, मस्टररोल फीडिंग न होने सहित कई गंभीर मुद्दों को उठाया। जिलाध्यक्ष का कहना है कि वर्तमान समय में उन्हें कार्यस्थलों पर काम नहीं दिया जा रहा है, जबकि उनका मस्टररोल भी फीड नहीं किया जा रहा, जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि सभी महिला मेटों से नियमित रूप से कार्य लिया जाए और मस्टररोल फीडिंग सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा महिला मेटों ने कार्यस्थल पर एनएमएमएस एप के माध्यम से हाजिरी लगाने का अधिकार देने तथा महिला मेटों को स्वयं अपना मस्टररोल ब्लॉक कार्यालय में जमा...