सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंचायत भवन में मनरेगा के तहत कार्यरत महिला मेटों को एक दिवसीय क्षमता विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिंतुका, सोय, कोनसोदे, कनारोवां एवं पाबुड़ा के महिला मेटो ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नईमुददीन अंसारी ने किया। इसी उद्देश्य से उन्हें तकनीकी दक्षता, कार्य माप, हाजिरी संधारण, भुगतान प्रक्रिया तथा योजनाओं में पारदर्शिता से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण शिविर में जॉब कार्ड बनवाने, काम का आवेदन, मास्टर रोल, भुगतान सम्बंधित, सोशल ऑडिट, कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाओं तथा मेटे कि महत्वपूर्ण कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर चारु मांझी, मंतोष कुमार, आशीष झा, उर्मिला, पूनम, शिमला, सुनीता, आईलीन, सावित्री, बलवंती, अनीता, निर्मला...