हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । प्रमण्डलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान, जबरा, हजारीबाग में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान विषय पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के निर्वाचित महिला मुखिया का तीन दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद एवं जिला पचांयत राज पदाधिकारी रजत अनूप कच्छप द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उप-विकास आयुक्त ने महिला मुखियाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए स्वयं से निर्णय लेने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि प्रशिक्षण लेकर हजारीबाग जिला को पुरे राज्य एवं देश के पटल पर अग्रणी जिला के रूप में लेकर आगे बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...