चतरा, दिसम्बर 2 -- चतरा, संवाददाता। महिला मुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को झारखंडी एकता की ओर जन यात्रा निकाला गया। यात्रा में काफी संख्या में महिलायें शामिल थी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे घोर अनियमितता, अन्याय एवं भ्रष्ट रवैया को सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के सामने रखना एवं जवाब मांगना था। यात्रा अव्वल मुहल्ला स्थित एसबीआई के पास से शुरू होकर केशरी चौंक, शहीद चौंक, समाहरणालय होते हुए चतरा कॉलेज के पास मैदान में जनसभा में तब्दील हो गयी। सभा में कई वक्ताओं ने विकास, जमीन का गोरखधंधा, कानून व्यवस्था एवं झारखंडी एकता पर अपने अपने विचार रखे। इस दौरान जन प्रतिनिधियों से कई सवाल पूछे गये। सभा में एकता पर नक्कड़, पर्यावरण पर नृत्य, संघर्ष पर गीत द्वारा सभी को एक सुत्र में बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवरतन यादव, जो...