हमीरपुर, जून 8 -- हरदोई । संवाददाता हरदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्यूरा गांव के पास खेत में मिले कथित सचिव की लूट की कहानी जांच में फर्जी पाई गई। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी होने की बात भी फर्जी मिली। लखनऊ में अपनी महिला दोस्त से मिलने के बाद ट्रेन से वह शाहाबाद पहुंचा था। वहां पर बीयर पीने के बाद खेत में सो गया और फिर पूरी वारदात की कहानी रची। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सिधौंली गांव के सनोज ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्यूरा गांव के पास खेत में खुद को बेहोशी की हालत में पड़े होने की बात बताई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 3 लाख 6हजार रुपए लूटने की बात बताई थी। इस मामले में जांच की गई तो आरोपित का लोकेशन देखा गया। पता चला कि यह तिलहर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद ...