फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- मोहम्मदाबाद । थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 7 मई की रात लगभग 1 बजे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर िलया है l थाना क्षेत्र के गांव डूंगरपुर में रात लगभग 1 बजे लगभग आधा दर्जन संदिग्ध युवक पिकअप से गांव पहुंचे l पिकअप खड़ी करके इधर-उधर घूमने लगे l गांव के किनारे पिकअप से उतर रहे संदिग्धों को मक्का की रखवाली कर रहे किसानों ने देख लिया l जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ताजपुर चौकी में दी l ताजपुर चौकी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए थाने से पुलिस फोर्स बुलाकर संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर दी l पुलिस आने की भनक लगते ही कुछ संदिग्ध भाग गए l जबकि पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया l पकड़े गए संदिग्ध युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक थाना कादरी गेट के श्याम...