हरदोई, जून 8 -- यूपी के हरदोई में खुद को ग्राम विकास अधिकारी बताने वाले युवक संग हुई लूट की घटना को पुलिस ने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्यूरा गांव के पास खेत में मिले कथित सचिव की लूट की कहानी पुलिस जांच में फर्जी मिली है। खुद को ग्राम विकास अधिकारी बताने वाले युवक के चेहरे से भी पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। पुलिस की जांच में युवक फर्जी अधिकारी पाया गया। पुलिस जांच में पाया गया कि कथित सचिव लखनऊ में अपनी दोस्त महिला से मिलने के बाद ट्रेन से शाहाबाद पहुंचा था। वहां पर बियर पीने के बाद खेत में सो गया था। जिसके बाद यह पूरी वारदात की कहानी रची। एसपी एसपी नीरज जादौन ने बताया कि बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सिधौंली गांव निवासी सनोज ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्यूरा गांव के पास खेत में अपने आप को बेहोशी ...