कानपुर, जनवरी 14 -- बजरिया में महिला मित्र को देखकर युवक उससे बातचीत करने लगा। उन्हें बातचीत करता देखकर युवक की पत्नी झगड़ा करने लगी। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। बजरिया थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती की कुछ समय पहले शादी हुई है। बीती 11 जनवरी को युवती अपने परिवार की महिलाओं के साथ बाजार से घर लौट रही थी। इस दौरान युवती के पूर्व मित्र ने उसे देखा, तो वह उसे रोककर बातचीत करने लगा। जिस बात युवती के घर की महिलाओं ने विरोध किया। वहीं युवक की पत्नी को जानकारी हुई तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इतना ही नहीं नौबत मारपीट तक आ गई। जिसके बाद महिला ने युवक और उसकी पत्नी पर मारपीट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने ए...