मेरठ, जुलाई 6 -- रोहटा रोड पर महिला मित्र के पिता पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कंकरखेड़ा थाने की हाईवे चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया थाना क्षेत्र की सार्क कालोनी निवासी अक्षत शर्मा की रोहटा रोड स्थित एक कालोनी निवासी युवती से दोस्ती है। युवती के परिजनों को इसका पता लगा तो उन्होंने युवती का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। युवती ने इसकी जानकारी अक्षत को दी। चार जून की शाम अक्षत रोहटा रोड पर महिला मित्र के घर पहुंचा और उसे आवाज देने लगा। युवती के पिता ने वहां से नहीं जाने पर पुलिस बुलाने की चेतावनी दी। आरोप है कि इस पर अक्षत ने महिला मित्र के पिता पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बचे। शोर शराबा होने पर युवक भाग ...