नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने सरिता विहार से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एक महिला के घर में चोरी की वारदात में शामिल थे। मुख्य आरोपी मंसूर आलम ने अपनी महिला मित्र से सोने के आभूषण लिए और उसके पति को धोखे में रखकर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जांच में पता चला कि आभूषण गोविंदपुरी के एक जौहरी के पास गिरवी रखे गए थे। यह मामला 17 मार्च 2025 को गोविंदपुरी थाने में ई-एफआईआर के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी की शिकायत दी गई थी। पुलिस ने जब मंसूर को गिरफ्तार किया, तो पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पैसों की जरूरत के चलते उसने यह साजिश रची। इसके अलावा, उसने यह भी बताया कि वह अपने साथी आलम रहमानी के साथ जयपुर में हवाला की रकम लूटने की योजना बना रहा था। जयपुर में मंसूर और...