प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- महिला मित्र से मिलने आए युवक को पीटकर उसका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। प्रयागराज के होलागढ़ निवासी अरुण पटेल ने पुलिस से शिकायत की थी कि शुक्रवार रात वह जेठवारा के जगदीशपुर में गया तो उसे कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा। सीओ सदर करिश्मा गुप्ता के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर जांच की तो पता चला कि अरुण अपनी महिला मित्र से मिलने आया था। इसके आक्रोश में आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। अरुण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, गांव में शनिवार को अधिकांश घरों में सन्नाटा पसरा रहा और कई पुरुष प...