बोकारो, दिसम्बर 20 -- बालीडीह थाना क्षेत्र में निवास करने वाली 24 वर्षीय लड़की के प्रेमी ने धोखे से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्क साइट पर वायरल कर दिया। लकड़ी के रिश्तेदारों को भेज दिया। पुरुष प्रेमी की इस हरकत से परेशान पीड़िता ने घर में खुद को कैद कर जान देने का प्रयास किया। पर परिवार के लोगों का साथ मिला, उसे कमरे से बाहर निकालकर थाने ले हुए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहशी प्रेमी विक्की कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से आदेशानुसार आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़ित लड़की के वायरल वीडियो को सोशल नेटवर्क साइट से हटा दिया गया है, उसकी स्थिति अब सामान्य है। ...