सीवान, नवम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दरौंदा प्रखंड के उजाय गांव स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दो दिसंबर को एक दिवसीय नियोजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक आयोजित होगा। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इस नियोजन कार्यक्रम में जिले के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होगा। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत निजी क्षेत्र की कंपनियां अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए उपस्थित रहेंगी।अहमदाबाद की प्रतिष्ठित कम्पनियों की सहभागिता रहेगी। जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अहमदाबाद, गुजरात स्थित प्रतिष्ठित कंपनी में ऑन-जॉब ट्रेनिंग...