भभुआ, जुलाई 26 -- कार्यशाला में छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने दी कागजात तैयार करने की जानकारी जॉब कैंप में छात्राओं को बायोडाटा के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाने की कही गई बात (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहीद संजय सिंह महाविद्यालय में 29 जुलाई को जॉब कैंप लगाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को महिला विशेष जॉब कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में छात्राओं को जॉब कैंप में कैसे शामिल होना है, अपना बायोडाटा कैसे तैयार करना है और लगने वाले कागजात को संलग्न करने आदि की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन की ओर से दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिव कुमार पांडेय एवं संचालन अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजन सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जॉब कैंप लगाया जाना है, ...